Indian Modern History General Knowledge (Gk) in hindi

हे दोस्तों Hindiprogyan में स्वागत है। आज की पोस्ट में Indian Modern History General Knowledge in Hindi Part 1( आधुनिक भारत इतिहास )के सम्भदित जानकारी दूंगा। indian Modern History Gk quiz in hindi ( Adhunik Ithihas GK in hindi )सम्भदित ज्ञान आपको परिखा में सहायक होगा जैसे की Bank ,Railway Exam ,Police ,SSC ,CGL, and CHSL,UPSC,IAS,SBI PO,Clearks,IBPS अदि Exam में पूछे जाते है।

Modern History Gk In Hindi

Q1. जब 15 अगस्‍त, 1947 को भारत ने अपनी पहली आजादी का जश्‍न मनाया तब महात्‍मा गाँधी थे

Ans. कोलकता में

Q2. भारत एवं पाकिस्‍तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था

Ans. माउंटबेटन योजना

Q3. महात्‍मा गांधी की हत्‍या कब हुई थी

Ans. 30 जनवरी, 1948

Q4. कौन-सा भारतीय स्‍वतंत्रभारत का पहला गवर्नर-जनरल बना

Ans. सी. राजगोपालाचारी

‘Q5. कायदे आजम’ किसे कहा जाता है

Ans. मोहम्‍मद अली जिन्‍ना

Q6. गाँधीजी किस गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे

Ans. द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन

Q7. असहयोग आन्‍दोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे

Ans. लार्ड चेम्‍सफोर्ड

Q8. भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान चर्चित पुस्‍तक ‘इंडिया फार इंडियन्‍स’ के लेखक थे

Ans. चितरंजन दास

Q9. जनरल माइक ओ डायर की हत्‍या किसने की थी

Ans. ऊधम सिंह

Q10. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ

Ans. 1928 में

Q11. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्‍यक्षताकिसने की

Ans. जवाहरलाल नहेरू

Q12. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्‍त्रागार धावे को आयोजित किया था

Ans. सूर्य सेन

Q13. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी

Ans. जालियांवाला बाग हत्‍याकांड के बाद

Q14. भारत के विभाजन का बाल्‍कन प्‍लान उपज था

Ans. लॉर्डमाउंटबेटन के मस्तिष्‍क का

Q15. किस भारतीय राष्‍ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्‍वर प्रदत्‍त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला

Ans. सुभाष चन्‍द्र बोस

Q16. किसने कहा था,’मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश सामाज्‍य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी

Ans. लाला लाजपत राय

Q17. किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्‍वरूप जालियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी

Ans. द रौलेट एक्‍ट

Q18. पुस्‍तक ‘द स्‍टोरी ऑफ द इन्‍टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्‍टेट्स’ किसने लिखी

Ans. वी. पी. मेनन

Q19. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्‍बन्‍ध था

Ans. भारतीय दलित वर्ग

Q20. भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई

Ans. सुभाष चन्‍द्र बोस

Q21. वर्ष 1928 में ‘हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिक एसोसिएशन’ (एच. एस. आर. ए.) की स्‍थापना कहाँ हुई थी

Ans. दिल्‍ली में

Q22. जालियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्‍यों लोग जमा हुए थे

Ans. किचलु और सत्‍यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन के लिए

Q23. 1942 के आन्‍दोलन में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था

Ans. बांकीपुर जेल

Q24. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे

Ans. सोशलिस्‍ट पार्टी

Q25. भारत छोड़ो आन्‍दोलन कब प्रारम्‍भ हुआ

Ans. 9 अगस्‍त, 1942

Q26. वह व्‍यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्‍ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्‍दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे

Ans. स्‍वामी श्रद्धानंद

Q27. रॉलेट एक्‍ट का लक्ष्‍य था

Ans. बिना मुकदमा चलाये बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्‍त प्रक्रिया

Q28. ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्‍होनें असहयोग आन्‍दोलन में वापस कर दिया था, वह थी

Ans. कैसर-ए-हिन्‍द

Q29. व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्‍याग्रही चुना गया था दूसरा सत्‍याग्रही कौन था

Ans. पं. जवाहरलाल नेहरू

Q30. भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के सन्‍दर्भ में काँग्रेस का हरिपुरा अधिवेशन (1938 ई.) एक मील का पत्‍थर था क्‍योंकि

Ans. इसमें योजना आयोग की अवधारणा को प्रस्‍तुत किया गया

‘Q31. अभिनव भारत’ नामक अंग्रेज विरोध संगठन की स्‍थापना की थी

Ans. वी. डी. सावरकर ने

Q32. किसने मोहम्‍मद अली जिन्‍ना को ‘हिन्‍दू-मुस्लिम एकता का दूत’ कहा था

Ans. सरोजिनी नायडू

‘Q33. लाल-बाल-पाल’त्रिगुट का कौन व्‍यक्ति भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष हुआ

Ans. लाला लाजपत राय

Q34. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था

Ans. आगा खाँ

Q35. ‘गीता रहस्‍य’नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया

Ans. बाल गंगाधर तिलक

Q36. कौन सा नेता काँग्रेस के गरम दल से सम्‍बन्धित था

Ans. अरविन्‍द घोष

Q37. कामागाटामारू

Ans. कनाडा का यात्रा पर निकला एक जहाज था।

Q38. काँग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्‍वा समाप्‍त हो गई

Ans. बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्‍व में

Q39. वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र काण्‍ड में फाँसी की सजा से बच गया था

Ans. चन्‍द्रशेखर आजाद

Q40. किसने स्‍वदेशी आन्‍दोलन का नेतृत्‍व दिल्‍ली में किया था

Ans. सैयद हैदर रजा ने

Q41. स्‍वदेशी आन्‍दोलन (1905-08) के प्रारम्‍भ का तात्‍कालिक कारण क्‍या था

Ans. लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

Q42. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्‍द्र प्रताप थे

Ans. अफगानिस्‍तान में

Q43. सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई

Ans. गरम दल वालों के

‘Q44. राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है

Ans. अरविंद घोष

Q45. राष्‍ट्रीय शोक दिवसकब मनाया गया था

Ans. बंगाल विभाजन लागू होने के दिन

Q46. श्रीमती ऐनी बेसेंट काँग्रेस की अध्‍यक्ष कब निर्वाचित हुई

Ans. कलकत्‍ता अधिवेशन, 1917

Q47. अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्‍यक्ष कौन थी

Ans. श्रीमती एनी बेसेंट

Q48. मुजफ्फर में किंग्‍सफोर्ड की हत्‍या का प्रयास कब किया गया

Ans. 1908

Q49. लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया

Ans. 1911

Q50. अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था

Ans. सी. आर. दास

पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!