हे दोस्तों hindiprogyan.com में स्वागत है। इस पोस्ट में Akbar Birbal short story in hindi शेयर करूँगा जैसे आप पढ़के आपको सिख और कुछ भी motivation मिले। Akbar Birba story in hindi का नाम यह हुजूर का दिया है इस काहानी पढ़ते रहे।
यह हुजूर का दिया है-Akbar Birbal Story
सर्दियाँ ख़त्म हो रही थी और सूर्य की किरणों की गरमी बढ़ने लगी थी। माहौल बड़ा सुखद प्रतीत हो रहा था। ऐसे में बीरबल और अकबर अपने अपने घोडो पर सवार होकर कुदरत के नज़ारे देखने को निकल पड़े।
चारो और की सुन्दरता को देखकर बादशाह के मुंह से यह निकल पड़ा – “भाई अस्क पेदार शूमस्त (शूमा हस्त)”
इन शब्दों के दो अर्थ थे; पहला अर्थ फारसी में था की “यह घोड़ा तुम्हारे बाप का है” और दूसरा अर्थ था “यह घोड़ा तुम्हारा बाप है”
बीरबल तुंरत समझ गए कि बादशाह क्या कहना चाहते है। वह बोले, “दाद-ए-हुजूरस्त”
इसका अर्थ था कि “यह हुजूर का दिया है”
बीरबल का जबाब सुनकर बादशाह के पास कहने को कुछ भी नही बचा था। जैसे को तैसा जवाब बीरबल ने दिया।