7 April 2020-Current Affairs Gk in Hindi-हे दोस्तों hindiprogyan.com में स्वागत हे। आज का Current affairs भारत और बिदेश की सम्भदित हे 2020 Current Affairs GK Quiz आने वाले UPSC ,SSC, IBPS/SBI PO, Railway recruitment, LIC AAO,IAS,IPS and Clerical exams के लिए सहायक होगा।

(7 April 2020-Current Affairs, April Latest Current Affairs,GK Current Affairs, April Current Affairs Gk In Hindi,Daily Current Affairs)

7 April 2020 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs Gk Quiz
Current Affairs Gk

Q_1. भारत सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण विदेशों से आए नागरिकों को वीजा निलंबित कर दिया है। निम्नलिखित में से कौन सा देश उनमें से एक नहीं है?
[A] इटली
[B] जापान
[C] ईरान
[D] थाईलैंड

Ans- [D] थाईलैंड

Q_2. देशभर में 1 मार्च से किस तिथि तक जनऔषधि सप्ताह मनाया जा रहा है?
[A] 8 मार्च
[B] 9 मार्च
[C] 10 मार्च
[D] 7 मार्च

Ans- [D] 7 मार्च

Q_3. बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख का क्या नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
[A] शुद्धानंद महात्रो
[B] नामचक डोबरियाल
[C] वैभव महापात्रा
[D] जोगेश्वर दयाल

Ans- [A] शुद्धानंद महात्रो

7 April 2020 Current Affairs Gk

Q_4. गूगल ने निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है?
[A] बेंगलुरु
[B] अहमदाबाद
[C] जयपुर
[D] दिल्ली

Ans- [D] दिल्ली

Q_5. वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार किस पौधे से जुड़े एंडोफाइटिकैक्टिनो (Endophyticactino) बैक्टीरिया इन पौधों के विकास तथा कवकनाशी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं?
[A] चाय के पौधे
[B] नीम के पौधे
[C] कॉफ़ी के पौधे
[D] संतरे के पौधे

Ans- [A] चाय के पौधे

Q_6. नासा द्वारा जुलाई 2020 में निर्धारित मंगल मिशन के लिए बनाये गये रोवर का क्या नाम रखा गया है?
[A] Innovation
[B] Prospect
[C] Ranger
[D] Perseverance

Ans- [D] Perseverance

Q_7. निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है?
[A] मिरर
[B] आउटलुक
[C] टाइम
[D] फ़ोर्ब्स

Ans- [C] टाइम

Q_8. किस विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी को हाल ही में चौथे बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया?
[A] साइना नेहवाल
[B] रितुपर्णा दास
[C] अर्चना देवधर
[D] पीवी सिंधु

Ans- [D] पीवी सिंधु

7 April 2020 Current Affairs Question Answer

Q_9. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कौन सी चरण की शुरुआत की है?
[A] तीसरा
[B] दूसरा
[C] चौथा
[D] पांचवा

Ans- [B] दूसरा

Q_10. हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के खगोलविदों द्वारा कितने नए ग्रहों की खोज की गई है?
[A] 14
[B] 15
[C] 17
[D] 18

Ans- [C] 17

अगर आप Interested हो Daily Current Affairs Update पाने के लिए Telegram & Whatsapp Group में Join

One Line current Affairs 6 April 2020

• पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए जिस पोर्टल का शुभारम्भ किया- स्ट्रैंडेड इन इंडिया

• अर्थ ऑवर (Earth Hour) 2020 का थीम यह है- जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास

• हाल ही में जिस आईआईटी के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर ने एक पोर्टेबल यूवी सैनिटाइज़र विकसित किया है जो वॉलेट, पर्स एवं अन्य छोटी वस्तुओं को जीवाणुरहित बना सकता है- आईआईटी बॉम्बे

• जिस देश में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार मानसून के समय में COVID- 19 का प्रभाव कम हो सकता है- अमेरिका

Daily Current Affairs in Hindi

• हाल ही में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट दिवालियापन की कार्यवाई शुरू करने हेतु प्रारंभिक सीमा (Insolvency Threshold) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने की घोषणा की है-1 करोड़ रुपए

• हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने जिस देश के मिगुशा में पाए गए एक प्राचीन जीवाश्म के विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि मानव हाथों का विकास किस प्रकार हुआ है- कनाडा

• हाल ही में जिस संस्था ने  COVID- 19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिये रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करने को मंज़ूरी प्रदान की है- US Food and Drug Administration

• इंडिया रेटिंग्स ने 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटा दिया है-3.6 प्रतिशत

7 April 2020 Today Current Affairs Gk In hindi

• हाल ही में जिस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया- जापान

• रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में जितने करोड़ देने की घोषणा की है-500 करोड़ 

• वह राज्य सरकार जिसने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्ययक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येेक व्य्क्ति  को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है- झारखंड

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए जितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है- दस करोड़ डॉलर

• कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल जिस तारीख से जिस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा-23 जुलाई से 08 अगस्त

7 April 2020 Today Current Affairs Gk In hindi

• वह देश जिसकी वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण-1 को रद्द कर दिया है- अमेरिकी वायु सेना

• हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन जिस देश की अध्यक्षता में किया गया- सऊदी अरब

• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है- जापान

• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे-20 लाख रुपये

Latest Current Affairs Question & Answer

• केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है-2,000 अरब डॉलर

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है- अमेरिका

7 April 2020 Current Affairs in Hindi

• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है- पाँच वर्ष

• हाल ही में जिस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है- पुणे

• हाल ही में जिस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी- सऊदी अरब

• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-30 मार्च

• वह राज्य जिसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम -11’ नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है- उत्तर प्रदेश

7 April Current Affairs Gk Pdf Download

Last 7 Days Current Affairs Gk पढ़े :-

Current Affairs Book

General Knowledge Question & Answer पढ़े :-

दोस्तों आपको इस पोस्ट में April 2020 Current Affairs Gk Question And Answer दिया हु इस Question and Answer आपको exam में मदत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!