6 April 2020-Current Affairs Gk in Hindi-हे दोस्तों hindiprogyan.com में स्वागत हे। आज का Current affairs भारत और बिदेश की सम्भदित हे 2020 Current Affairs GK Quiz आने वाले UPSC ,SSC, IBPS/SBI PO, Railway recruitment, LIC AAO,IAS,IPS and Clerical exams के लिए सहायक होगा।

(6 April 2020-Current Affairs, April Latest Current Affairs,GK Current Affairs ,6 April 2020-Current Affair GK,latest Current Affairs in Hindi. April Current Affairs Gk In Hindi,Daily Current Affairs)

6 April 2020 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs Gk Quiz
Current Affairs Gk

Q_1. हाल ही में किस देश ने इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर अपने रुख पर कायम रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया?
[A] भूटान
[B] भारत
[C] नेपाल
[D] चीन

Ans- [B] भारत

Q_2. आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के किस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है?
[A] यस बैंक
[B] स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
[C] आईसीआईसीआई बैंक
[D] देना बैंक

Ans- [A] यस बैंक

Q_3. 19 वीं विश्व उत्पादकता कांग्रेस किस शहर में आयोजित की जाएगी ताकि भविष्य की उत्पादकता को आकार देने वाले नवाचार और विश्व स्तरीय प्रथाओं पर विचार-विमर्श किया जा सके?
[A] नई दिल्ली
[B] जयपुर
[C] नोएडा
[D] बैंगलोर

Ans- [D] बैंगलोर

6 April 2020 Current Affairs Gk

Q_4. निम्नलिखित में से कौन सा उन राज्यों में से नहीं है जिन्होंने परिसीमन अभ्यास को फिर से शुरू करने के लिए राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त की है?
[A] अरुणाचल प्रदेश
[B] मणिपुर
[C] असम
[D] त्रिपुरा

Ans- [D] त्रिपुरा

Q_5. पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दुनिया भर में एक पर्यटन वेबसाइट के रूप में भारत को बढ़ावा देने के लिए कौन सी प्रचार वेबसाइट शुरू की है?
[A] अमेजिंग इंडिया
[B] राइजिंग इंडिया
[C] अदभुत भारत
[D] इनक्रेडिबल इंडिया

Ans- [D] इनक्रेडिबल इंडिया

Q_6. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कितने मेधावी कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया?
[A] 15
[B] 16
[C] 24
[D] 18

Ans- [A] 15

Q_7. भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में किस बहु-राष्ट्र मेगा नौसैनिक अभ्यास को टाल दिया है?
[A] मैत्री 2020
[B] वरुण 2020
[C] ग्रुप सेल 2020
[D] मिलन 2020

Ans- [D] मिलन 2020

Q_8. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दी है?
[A] 8.25 फीसदी
[B] 8.00 फीसदी
[C] 8.50 फीसदी
[D] 8.25 फीसदी

Ans- [C] 8.50 फीसदी

6 April 2020 Current Affairs Question Answer

Q_9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने को मंज़ूरी दे दी है?
[A] 10
[B] 13
[C] 15
[D] 11

Ans- [B] 13

Q_10. हाल ही में किस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने?
[A] किरोन पोलार्ड
[B] डरेन ब्रावो
[C] ड्यूवेन ब्रावो
[D] क्रिस गेल

Ans- [A] किरोन पोलार्ड

अगर आप Interested हो Daily Current Affairs Update पाने के लिए Telegram & Whatsapp Group में Join

One Line current Affairs 6 April 2020

• केंद्र सरकार के अनुसार जम्मू कश्मीर में जितने साल से रहने वाले नागरिक डोमिसाइल के हकदार होंगे-15 साल

• भारत सरकार के अनुसार Export Promotion Capital Goods और ड्यूटी-फ्री आयात प्राधिकरण जैसी निर्यात योजनाओं को जितने साल के लिए बढ़ाया जायेगा- एक साल

• ऑटिज्म जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-02 अप्रैल

• वह संस्था जिसने भारत में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टोटल एस.ए.के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

Daily Current Affairs in Hindi

• केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मनरेगा मजदूरी में औसतन जितने रुपये की वृद्धि की है-20 रुपये

• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में जिस देश की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया- अफगानिस्तान

• वह क्रिकेट बोर्ड जिसने हाल ही में कोविड-19 महामारी से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिये छह करोड़ दस लाख पौंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है- इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड

• हाल केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) की दर को 7.9 प्रतिशत से घटाकर जितना प्रतिशत कर दिया है-6.8 प्रतिशत

6 April 2020 Today Current Affairs Gk In hindi

• जिस राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार COVID-19 महामारी के कारण हाल ही में लागू किये गए 21-दिन के लॉकडाउन का कठोरता से अनुपालन के चलते पुराने मैसूर क्षेत्र में कावेरी तथा अन्य नदियों के प्रदूषण में गिरावट आई है- कर्नाटक

• जिस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड (MOM) खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश

• वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए एक ऐसी ऑनलाइन पहल शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे स्वयं कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर जांच कर सकते हैं- महाराष्ट्र

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर जितने फीसदी रह सकती है- चार फीसदी

• केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 के सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) में जितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई-8 प्रतिशत

• भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 की जितने अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैं- तीन

Latest Current Affairs Question & Answer

• जिस राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के आधार पर नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू कार्यक्रम (Navaratnalu-Pedalandariki Illu Programme) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है- आंध्र प्रदेश

• जिस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करने हेतु भारतीय नौसेना, विशाखापत्तनम द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड को खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस संस्था ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अत्याधुनिक मास्क, सैनिटाइजर से लेकर ‘बायो सूट’ तैयार किया है- डीआरडीओ

• केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने जितने रुपये की राशि मदद में दी जाएगी-500 रुपये

• वह संस्था जिसने कोरोना वायरस से निपटने में 25 देशों की मदद के लिए 14,448 करोड़ का आपात फंड जारी करने की अनुमति दी है- विश्व बैंक

• अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे जिस देश को प्रतिबंधों से राहत दी जाए- ईरान

6 April 2020 Current Affairs in Hindi

• भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल से गैर-निवासी भारतीयों को निर्दिष्ट सरकारी बॉन्ड में निवेश करने हेतु सक्षम बनाने के लिये जिस एक अलग चैनल की शुरुआत की है- फुली एक्सेसिबल रूट

• जिस संस्था द्वारा जारी विश्व जल विकास रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन बुनियादी मानव आवश्यकताओं के लिये जल की उपलब्धता, गुणवत्ता और मात्रा को प्रभावित करेगा, जिससे जल का बुनियादी मानवाधिकार और अरबों लोगों के लिये स्वच्छ जल की उपलब्धता प्रभावित होगी- संयुक्त राष्ट्र

• ओडिशा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 अप्रैल

• भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 अप्रैल

• सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी गई है-7.6 प्रतिशत

6 April Current Affairs Gk Pdf Download

Last 7 Days Current Affairs Gk पढ़े :-

Current Affairs Book

General Knowledge Question & Answer पढ़े :-

दोस्तों आपको इस पोस्ट में April 2020 Current Affairs Gk Question And Answer दिया हु इस Question and Answer आपको exam में मदत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!