13 April 2020-Current Affairs Gk in Hindi-हे दोस्तों hindiprogyan.com में स्वागत हे। आज का Current affairs भारत और बिदेश की सम्भदित हे 2020 Current Affairs GK Quiz आने वाले UPSC ,SSC, IBPS/SBI PO, Railway recruitment, LIC AAO,IAS,IPS and Clerical exams के लिए सहायक होगा।
(13 April 2020-Current Affairs, April Latest Current Affairs,GK Current Affairs, April Current Affairs Gk In Hindi,Daily Current Affairs)
Daily Current Affairs In Hindi
महत्वपूर्ण दिन
अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस – 12 अप्रैल
अंतरराष्ट्रीय
G2G प्रावधान के तहत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) लेबनान और इस देश को लगभग एक लाख टन गेहूं निर्यात करेगा – अफगानिस्तान
व्यक्ति विशेष
अगले तीन वर्षों के लिए कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – महाबलेश्वर एम.एस.
राज्य विशेष
- आंध्र प्रदेश के नए राज्य चुनाव आयुक्त – न्यायमूर्ति वी. कानागराज
- इस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है जिसके तहत कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने का मौका पा सकते हैं – राजस्थान
ज्ञान-विज्ञान
- इस संस्थान के वैज्ञानिकों ने “डिजिटल स्टेथोस्कोप” विकसित किया है जो दूर से दिल की धड़कन सुन सकता है और उन्हें रिकॉर्ड कर सकता है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (IIT-B)
- इस संस्थान ने “कोनवेलेसन्ट-प्लाज्मा थेरेपी” के लिए मंजूरी प्राप्त की है, जिसका उद्देश्य किसी बीमार व्यक्ति के उपचार के लिए प्राप्त की गई प्रतिरक्षा शक्ति का उपयोग करना है – श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, केरल
- इस संगठन ने “चरक” नाम से ‘मोबाइल डॉक्टर बूथ’ विकसित किया है – भारतीय रेलवे
सामान्य ज्ञान
- राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की स्थापना – 31 जनवरी 1992
- केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) की स्थापना – वर्ष 1985
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) – स्थापना: 20 फरवरी 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली
- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) की स्थापना – 2 अक्टूबर 1958
- 12 अप्रैल 1961 को इस व्यक्ति ने पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान भरी – यूरी गगारिन (सोवियत नागरिक)
- पहला मानव निर्मित पृथ्वी उपग्रह जिसे 4 अक्टूबर 1957 को बाहरी अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था – स्पुतनिक-1
Current Affairs : RBI ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर अभियान का किया शुभारंभ
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान विकल्प ‘डिजिटल पेमेंट सुविधा’ को अपनाने का आग्रह करने के लिए एक ट्विटर अभियान शुरू किया। RBI द्वारा इस डिजिटल लेन-देन विकल्प पर जोर इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि इससे किसी भी समय और कहीं भी भुगतान करने की सुविधा मिलती है। इस अभियान के माध्यम से, RBI ने ग्राहकों से NEFT, IMPS, UPI और BBPS जैसे कई डिजिटल भुगतान विकल्प को अपनाने के लिए कहा है जो 24*7 उपलब्ध हैं। इस अभियान का प्रचार बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन करेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्त्व दिवस
- प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्त्व दिवस मनाया जाता है। भारत इस दिवस का आयोजन करने वाला पहला देश है। इस दिवस का आयोजन कस्तूरबा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में किया जाता है। महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी देश में ‘बा’ के नाम से विख्यात हैं।
- कस्तूरबा गांधी का जन्म 11 अप्रैल, 1869 को पोरबंदर (Porbandar) में हुआ था, उनकी मृत्यु 22 फरवरी, 1944 को पुणे में हुई थी। राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्त्व दिवस का आयोजन देश में मातृ मृत्यु दर के चिंताजनक स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव को लेकर जागरुकता की कमी जैसे मुद्दों को संबोधित करने के उद्देश्य से किया जाता है।
- इस दिवस के आयोजन की शुरुआत कस्तूरबा गांधी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2003 में की गई थी। इस दिवस पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि गर्भवती महिलाओं के पोषण पर ध्यान दिया जा सके।
COVID -19 के लिए योजनाएं
- कोरोना कबच — भारत सरकार
- ब्रेक द चेन — केरल
- ऑपरेशन शील्ड — दिल्ली सरकार
- नाड़ी एप्प — पुंदुचेरी
- रक्षा सर्व — छत्तीसगढ़ पुलिस
- i GOT — भारत सरकार
- कोरोना केअर– फोनपे
- प्रज्ञम एप्प — झारखण्ड
- कोविडकेअर एप्प — अरुणाचल प्रदेश
- कोरोना सहायता एप्प– बिहार
- आरोग्य सेतु — भारत सरकार
- समाधान — HRD मिनिस्ट्री
- 5T — दिल्ली
- कॉरेन्टाइन एप्प — IIT एप्प
- करुणा एप्प— सिविल सर्विस एसोसिएशन
- V-सेफ टनल — तेलंगाना
- लाइफलाइन UDAN– सिविल एविएशन मिनिस्ट्री
- Vera’s कोविड 19 मॉनिटरिंग सिस्टम — तेलंगाना
- सेल्फ deceleration एप्प–नागालैंड
- ऑपरेशन नमस्ते — इंडियन आर्मी
- कोरोना वाच एप्प — कर्नाटक
- नमस्ते ओवर हैंडशेक– कर्नाटक
- मो जीवन — ओडिशा
- टीम 11– उत्तर प्रदेश
13 April Weekly current affairs in hindi
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 1
• आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित स्थानों में भारत के जितने शहर शामिल हैं-दो
• चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र रहे वुहान शहर में जितने दिन बाद लॉकडाउन खत्म किया है-76 दिन
• भारत ने स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों के डेरिवेटिव पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विश्व व्यापार संगठन के सेफगार्ड मैकेनिज़्म (Safeguard Mechanism) के तहत जिस देश के साथ बातचीत की है-अमेरिका
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने COVID-19 एवं भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये जिस चैलेंज की शुरुआत की-समाधान
• हाल ही में जिस देश ने 12 सक्रिय फार्मास्यूटिकल संघटक (एपीआई) के निर्यात को अनुमति दी है-भारत
• संयुक्त राष्ट्र के श्रम निकाय के अनुसार कोरोना वायरस संकट के कारण जिस देश में अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 40 करोड़ लोग गरीबी में फंस सकते हैं- भारत
• विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि जिस समय तक स्थगित कर दी है- दिसंबर 2020
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस राज्य के स्कूलों में 1983 शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशकों (पीटीआई) की नियुक्ति रद्द कर दी है- हरियाणा
• बर्नी सैंडर्स ने जिस देश के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार की रेस के लिए अपना कैंपेन खत्म कर दिया है-अमेरिका
• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते जितने लाख रुपये तक का लंबित टैक्स रिफंड तत्काल जारी करने को कहा है-5 लाख रुपये
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 21 नियंत्रण जोन में ‘ऑपरेशन शील्ड’ की घोषणा की- दिल्ली
• सीआरपीएफ शौर्य दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया-9 अप्रैल
• जिस राज्य के जूनागढ़ जिले के एक किसान वैज्ञानिक वल्लभभाई वसरमभाई मरवानिया ने बायोफोर्टिफाइड गाजर विकसित की है- गुजरात
• इंग्लैंड के जिस क्रिकेटर को 2020 के विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक द्वारा वर्ष का अग्रणी पुरुष क्रिकेटर नामित किया गया है- बेन स्टोक्स
• प्रवीण राव को हाल ही में भारत के जिस उद्योग निकाय के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है- NASSCOM
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने का घोषणा किया है और ऐसा करने वाला यह पहला राज्य बन गया है- ओडिशा
• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देश में पैदा हुए संकट से लड़ने और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी के लिए जितने करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज को मंज़ूरी दी है-15,000 करोड़ रुपये
• संयुक्त राष्ट्र की ‘एशिया और प्रशांत का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण’ रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-4.8 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल जितने साल के लिये बढ़ा दिया है- दो साल
• जिस राज्य के महासमुंद में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के एक छात्र ने डॉक्टरों के स्थान पर रोगियों की देखभाल करने के लिये एक इंटरनेट-नियंत्रित रोबोट का निर्माण किया है- छत्तीसगढ़
• हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने में भारत के जिस अमीर शख्स की नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये घटी है- मुकेश अंबानी
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जिस देश की तर्ज पर एक 5टी प्लान जारी किया है- दक्षिण कोरिया
• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद टोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में जितने महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की- एक महीना
• वह देश जिसने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को अनुमति दे दी है- भारत
• जिस देश में तुत्सी समुदाय के खिलाफ नरसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया- रवांडा
Weekly Current Affairs Gk-करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 2
• विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-7 अप्रैल
• तितली एवं उसके पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिस राज्य के तिरुचिरापल्ली में ट्रॉपिकल बटरफ्लाई कंज़र्वेटरी का विकास किया गया है- तमिलनाडु
• हाल ही में स्पाइवेयर पेगासस का निर्माण करने वाली जिस देश की तकनीकी कंपनी एनएसओ (NSO) ग्रुप ने कोरोनावायरस के प्रसार की निगरानी हेतु एक सॉफ्टवेयर के परीक्षण की जानकारी दी है- इज़राइल
• हाल ही में जिस IIT ने वेंटिलेटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये ‘प्राण वायु’ नामक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है- IIT रुड़की
• जिस राज्य सरकार ने 9 अप्रैल के बाद घर से बाहर निकलने पर नाक-मुंह को ढकना अनिवार्य कर दिया है- ओडिशा
• सिविल सेवाओं के अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध सरकारी प्रयासों को अपना समर्थन देने के लिये जिस नाम से एक विशेष पहल का शुभारंभ किया है- करुना
• भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच जिस नाम से काफी सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है- जीवन
• वह फिल्म इंडस्ट्री जिसके प्रसिद्ध कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया है- कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
• वह देश जिसके पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने अगले घरेलू सत्र के लिये न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाये जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया- ऑस्ट्रेलिया
• कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट जिस देश से भारत को हाल ही में मिल गई- चीन
• विदेश मंत्रालय ने रवीश कुमार की जगह 1999 बैच के जिस आईएफएस अधिकारी को मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया है- अनुराग श्रीवास्तव
• हाल ही में जिस देश में एक बाघिन नादिया में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देशभर के चिड़ियाघरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं- अमेरिका
• कैबिनेट ने कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने साल के लिए सांसद निधि को स्थगित करने का निर्णय लिया है- दो साल
• जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिबरिल का कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं के चलते हाल ही में निधन हो गया- लीबिया
• केंद्र सरकार ने जिस • हाल ही में केंद्र सरकार ने COVID-19 के मामलों को ट्रैक करने हेतु जिस नाम से एक एप लॉन्च किया है- आरोग्य सेतु
• वह संस्था जिसके मुताबिक, कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था तकरीबन एक प्रतिशत तक कम हो सकती है- संयुक्त राष्ट्र
• हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनज़र जिस पोर्टल में संशोधन किया है- ई-नाम
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम शुरू किया है- ओडिशा
• हाल ही में जिस दिवंगत खिलाड़ी को अमेरिका में नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- कोबे ब्रायंट
• फीफा ने हाल ही में जिस देश में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है-भारत
• वह देश जो एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी करेगा- चीन
• भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की नवीनतम रैंकिंग में जितने स्थान पर बरकरार है-दूसरा
• जिस भाषा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गया- मलयालम
• सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 जनवरी 2020 को दिये गए आदेश के बाद जिस शहर में 14 बड़ी निर्माण परियोजना स्थलों पर एंटी-स्मॉग गन (Anti-smog Gun) उपकरण लगाए गए हैं- दिल्ली
• योजना के तहत कोरोना वायरस का मुफ्त परीक्षण और उपचार प्रदान करने का निर्णय लिया है- आयुष्मान भारत योजना
13 April 2020 Current Affairs in Hindi

Q_1. घरेलू क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले किस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
[A] हरभजन सिंह
[B] वसीम जाफर
[C] इरफ़ान पठान
[D] सुरेश रैना
Ans- [B] वसीम जाफर
Q_2. भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने हाल ही में किस क्षेत्र में मौजूद क़ुतुब शाही मकबरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की है?
[A] नई दिल्ली
[B] हैदराबाद
[C] जैसलमेर
[D] जयपुर
Ans- [B] हैदराबाद
Q_3. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किस नाम से मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
[A] Fight Corona
[B] COVA Punjab
[C] CORONA Punjab
[D] BEAT Corona
Ans- [B] COVA Punjab
13 April 2020 Current Affairs Gk
Q_4. भारत में किस दिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है?
[A] 07 मार्च
[B] 10 मार्च
[C] 08 मार्च
[D] 11 मार्च
Ans- [B] 10 मार्च
Q_5. निम्नलिखित में से किस राज्य ने कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा थिएटर बंद रखने का फैसला किया है?
[A] गुजरात
[B] मध्य प्रदेश
[C] नई दिल्ली
[D] केरल
Ans- [D] केरल
Q_6. मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के बाद निम्नलिखित में से कौन एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है?
[A] जैक मा
[B] बिल गेट्स
[C] अनिल अडानी
[D] आदित्य बिड़ला
Ans- [A] जैक मा
Q_7. हाल ही में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय हैं?
[A] पूनम यादव
[B] राधा यादव
[C] शिखा पाण्डे
[D] दीपाली शर्मा
Ans- [A] पूनम यादव
Q_8. अशरफ गनी ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
[A] इराक
[B] भूटान
[C] पाकिस्तान
[D] अफगानिस्तान
Ans- [D] अफगानिस्तान
13 April 2020 Current Affairs Question Answer
Q_9. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘महिला उद्यमी सशक्तीकरण सम्मेलन-2020’ का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया?
[A] चेन्नई
[B] बेंगलुरु
[C] नई दिल्ली
[D] जयपुर
Ans- [B] बेंगलुरु
Q_10. किस राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों से शहरी केंद्रों की ओर जनसंख्या के पलायन को रोकने हेतु केंद्र सरकार से ‘पायलट विकास परियोजनाओं’ की मांग की है?
[A] सिक्किम
[B] अरुणाचल प्रदेश
[C] गुजरात
[D] जम्मू कश्मीर
Ans- [B] अरुणाचल प्रदेश
13 April one Line Current Affairs in Hindi
- हाल ही में 2019 ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कहा आयोजित किया जाएगा ? धर्मशाला
- हाल ही में किस देश ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है ? चीन
- हाल ही में किसे राजा राम मोहन राय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ? गुलाब कोठारी
- हाल ही में किस देश की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है ? स्पेन
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने गृह शिक्षण कार्यक्रम की शरुआत की है ? गुजरात
★ हाल ही में चीन ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है ।
★ इस उपग्रह को सैन्य , आर्थिक एवं स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान के मकसद से विकसित किया गया है ।
★ सूडान –
~ राजधानी – खारतूम
~ मुद्रा – सूडानी पाउंड
★राजस्थान पत्रिका समूह के अध्यक्ष गुलाब कोठारी को पत्रकारिता के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
★यह पुरस्कार 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
★ महत्वपूर्ण जानकारी : –
➡ राजधानी – मेड्रिड
➡ प्रधानमंत्री – मारियानो राहोई
➡ राजा – हुआन कार्लोस
➡ करेंसी – यूरो
★ महत्वपूर्ण जानकारी : –
➡ गुजरात के शिक्षा विभाग ने लोकडाउन के बाद छात्रों के लिए घर पे सीखने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है ।
★ गुजरात :
➡ राजधानी – गांधीनगर
➡ राज्यपाल – आचार्य देव व्रत
➡ मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी
➡ गठन – 1 मई 1960
● सबसे बड़ा शहर : – अहमदाबाद
हाल ही में भारत सरकार ने तीन मेगा रेल अवसंरचना परियोजनाओ के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है ?
√ जापान
★ महत्वपूर्ण जानकारी :-
➡ राजधानी – टोक्यो
➡ प्रधानमंत्री – शिंजो आबे
➡ करेंसी – येन
● सबसे बड़ा शहर : – टोक्यो
अगर आप Interested हो Daily Current Affairs Update पाने के लिए Telegram & Whatsapp Group में Join
13 April Current Affairs Gk Pdf Download
Last 7 Days Current Affairs Gk पढ़े :-
- 12 April Current Affairs Gk
- 11 April Current Affairs Gk
- 10 April Current Affairs Gk
- 9 April Current Affairs Gk
- 8 April Current Affairs Gk
- 7 April Current Affairs Gk
- 6 April Current Affairs Gk
Current Affairs Book
General Knowledge Question & Answer पढ़े :-
- World Geography Gk
- Indian Geography Gk
- World History Gk
- Modern History Gk
- Medieval History Gk
- Ancient History Gk
- Sports Gk
- Samvidhan Gk
- Economics Gk
दोस्तों आपको इस पोस्ट में April 2020 Current Affairs Gk Question And Answer दिया हु इस Question and Answer आपको exam में मदत करेगा।