11-August 2019 current Affairs Gk Question and answer in hindi.

हे दोस्तों hindiprogyan.com स्वागत हे। आज का current affair भारत और बिदेश की सम्भदित हे 11 August 2019-Current Affair GK Quiz आने वाले UPSC ,SSC, IBPS/SBI PO, Railway recruitment, LIC AAO,IAS,IPS and clerical exams के लिए सहायक होगा। (August 2019 Current Affairs,August Latest Current Affairs,GK Current Affair,11 August 2019-Current Affair GK)

11 August 2019-Current Affair GK Question and Answer

Q1.स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट कार्ड में किस राज्य ने “स्तनपान और शिशु और बाल खिला आचरण” पर रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

  • केरला
  • ओडिशा
  • मणिपुर
  • तमिलनाडु

Ans -मणिपुर

Q2.किस व्यक्ति ने ” समग्र शिक्षा जल सुरक्षा अभियान “ शुरू किया है ?

  • राम नाथ कोविंद
  • रमेश पोखरियाल
  • वेकैया नायडू
  • अमित शाह

Ans-रमेश पोखरियाल

Q3.इण्डिया की पहली अंडरवाटर ट्रेन कहाँ शुरू होने वाली है ?

  • मुंबई
  • गोवा
  • कोलकत्ता
  • जयपुर

Ans-कोलकत्ता

Q4.स्टेट बेंक ऑफ़ इण्डिया (SBI) के मेनेजिंग डायरेक्टर का नाम बताइए , जिनका कार्यकाल 2 सालों के लिए बढ़ा दिया गया ?

  • संतलाल सिन्हा
  • सलीम खान
  • सुन्दरलाल गुप्ता
  • दिनेश कुमार खारा

Ans-दिनेश कुमार खारा

Q5.भारत सरकार ने ” फेम इण्डिया योजना ” के दुसरे चरण के तहत कितनी इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी है ?

  • 5965
  • 5595
  • 5985
  • 5625

Ans-5595

Q6. ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ कब मनाया जाता है?

  • 1 जुलाई
  • 4 जुलाई
  • 2 जुलाई
  • 1 जून

Ans-1 जुलाई

Q7.उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन हैं?

  • बिल क्लिंटन
  • डोनाल्ड ट्रम्प
  • बराक ओबामा
  • पुतिन

Ans-डोनाल्ड ट्रम्प

Q8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया?

  • अरुणाचल प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • केरल
  • सिक्किम

Ans-उत्तर प्रदेश

Q9.पहले भारतीय का नाम बताइए, जो एक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और फेडरेशन इंटरनेशनेल डी हॉकी (FIH) का नेतृत्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य बन गए हैं?

  • नरिंदर बत्रा
  • जिन्सन जोहन्सन
  • अभिनव बिंद्रा
  • मेहश भूपति

Ans-नरिंदर बत्रा

Q10.यूके-इंडिया रिलेशंस: सेलिब्रेटिंग वीमेन’ लिस्ट यूके की होम सेक्रेटरी साजिद जावीद द्वारा जारी की गई 100 सबसे प्रभावशाली ’सूची में किस भारतीय राजनेता का नाम था?

  • सुषमा स्वराज
  • उमा भारती
  • स्मृति ईरानी
  • निर्मला सीतारमण

Ans-निर्मला सीतारमण

और पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!