11 April 2020-Current Affairs Gk in Hindi-हे दोस्तों hindiprogyan.com में स्वागत हे। आज का Current affairs भारत और बिदेश की सम्भदित हे 2020 Current Affairs GK Quiz आने वाले UPSC ,SSC, IBPS/SBI PO, Railway recruitment, LIC AAO,IAS,IPS and Clerical exams के लिए सहायक होगा।

(11 April 2020-Current Affairs, April Latest Current Affairs,GK Current Affairs, April Current Affairs Gk In Hindi,Daily Current Affairs)

Daily Current Affairs In Hindi

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 अप्रैल 2020

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 21 नियंत्रण जोन में ‘ऑपरेशन शील्ड’ की घोषणा की- दिल्ली

• सीआरपीएफ शौर्य दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया-9 अप्रैल

• जिस राज्य के जूनागढ़ जिले के एक किसान वैज्ञानिक वल्लभभाई वसरमभाई मरवानिया ने बायोफोर्टिफाइड गाजर विकसित की है- गुजरात

• इंग्लैंड के जिस क्रिकेटर को 2020 के विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक द्वारा वर्ष का अग्रणी पुरुष क्रिकेटर नामित किया गया है- बेन स्टोक्स

• प्रवीण राव को हाल ही में भारत के जिस उद्योग निकाय के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है- NASSCOM

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने का घोषणा किया है और ऐसा करने वाला यह पहला राज्य बन गया है- ओडिशा

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देश में पैदा हुए संकट से लड़ने और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी के लिए जितने करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज को मंज़ूरी दी है-15,000 करोड़ रुपये

• संयुक्त राष्ट्र की ‘एशिया और प्रशांत का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण’ रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-4.8 प्रतिशत

• केंद्र सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल जितने साल के लिये बढ़ा दिया है- दो साल

• जिस राज्य के महासमुंद में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के एक छात्र ने डॉक्टरों के स्थान पर रोगियों की देखभाल करने के लिये एक इंटरनेट-नियंत्रित रोबोट का निर्माण किया है- छत्तीसगढ़

11 April one Line Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में 2019 ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कहा आयोजित किया जाएगा ? धर्मशाला
  • हाल ही में किस देश ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है ? चीन
  • हाल ही में किसे राजा राम मोहन राय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ? गुलाब कोठारी
  • हाल ही में किस देश की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है ? स्पेन
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने गृह शिक्षण कार्यक्रम की शरुआत की है ? गुजरात

★ हाल ही में चीन ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है ।

★ इस उपग्रह को सैन्य , आर्थिक एवं स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान के मकसद से विकसित किया गया है ।

★ सूडान –
~ राजधानी – खारतूम
~ मुद्रा – सूडानी पाउंड

★राजस्थान पत्रिका समूह के अध्यक्ष गुलाब कोठारी को पत्रकारिता के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार के लिए चुना गया है।

★यह पुरस्कार 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी :

➡ राजधानी – मेड्रिड
➡ प्रधानमंत्री – मारियानो राहोई
➡ राजा – हुआन कार्लोस
➡ करेंसी – यूरो

★ महत्वपूर्ण जानकारी : –

➡ गुजरात के शिक्षा विभाग ने लोकडाउन के बाद छात्रों के लिए घर पे सीखने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है ।

★ गुजरात :

➡ राजधानी – गांधीनगर
➡ राज्यपाल – आचार्य देव व्रत
➡ मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी
➡ गठन – 1 मई 1960

● सबसे बड़ा शहर : – अहमदाबाद

हाल ही में भारत सरकार ने तीन मेगा रेल अवसंरचना परियोजनाओ के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है ?

√ जापान

★ महत्वपूर्ण जानकारी :-

➡ राजधानी – टोक्यो
➡ प्रधानमंत्री – शिंजो आबे
➡ करेंसी – येन

● सबसे बड़ा शहर : – टोक्यो

11 April 2020 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs Gk Quiz
Current Affairs in hindi

Q_1. हाल ही में किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला बीबीसी इंडिया ‘स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द इयर’ अवॉर्ड जीत लिया है?
[A] पी.वी. सिंधु
[B] ज्वाला गुट्टा
[C] ललिता दाहिया
[D] रितुपर्णा दास

Ans- [A] पी.वी. सिंधु

Q_2. पाइन लैब्स के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
[A] विक्की बिंद्रा
[B] अमित राणा
[C] विशेश सिंह
[D] अमरीश राऊ

Ans- [D] अमरीश राऊ

Q_3. हाल ही में तुर्की में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
[A] विजय गोखले
[B] हर्ष वर्धन श्रृंगला
[C] क्योको जयशंकर
[D] संजय कुमार पांडा

Ans- [D] संजय कुमार पांडा

11 April 2020 Current Affairs Gk

Q_4. निम्नलिखित में से किस संस्था ने नाबार्ड के साथ हिमाचल प्रदेश में तीन एफपीओ स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
[A] IIT दिल्ली
[B] IIT मंडी
[C] IIT मद्रास
[D] IIT रुड़की

Ans- [B] IIT मंडी

Q_5. किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए स्टूडेंट हेल्थ कार्ड योजना शुरू की है?
[A] हरियाणा
[B] नई दिल्ली
[C] जम्मू और कश्मीर
[D] पंजाब

Ans- [C] जम्मू और कश्मीर

Q_6. कौन सी राज्य सरकार स्मार्टफोन खरीदने के लिए स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष में पात्र छात्रों को 5000 रुपये प्रदान करेगी?
[A] ओडिशा
[B] अरुणाचल प्रदेश
[C] सिक्किम
[D] त्रिपुरा

Ans- [D] त्रिपुरा

Q_7. उत्तर प्रदेश सरकार ने जानवरों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों को आवारा गायों के पालन के लिए कितने रूपये प्रति माह देने की घोषणा की है।
[A] 800
[B] 600
[C] 900
[D] 750

Ans- [C] 900

Q_8. IOC के कार्यकारी बोर्ड द्वारा वार्षिक सम्मेलन के लिए भारतीय शहर की सिफारिश के बाद 2023 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
[A] मुंबई
[B] नई दिल्ली
[C] बेंगलुरु
[D] चेन्नई

Ans- [A] मुंबई

11 April 2020 Current Affairs Question Answer

Q_9. किस कंपनी ने सामाजिक उद्यम स्टार्टअप को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए एक्सेंचर के साथ हाथ मिलाया है?
[A] माइक्रोसॉफ्ट
[B] फेसबुक
[C] स्नापडील
[D] अमेजन

Ans- [A] माइक्रोसॉफ्ट

Q_10. IRDAI ने बीमा कंपनियों से निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी को कवर करने के लिए नीतियां तैयार करने को कहा है?
[A] एड्स
[B] H1N1
[C] COVID-19
[D] इबोला

Ans- [C] COVID-19

अगर आप Interested हो Daily Current Affairs Update पाने के लिए Telegram & Whatsapp Group में Join

11 April Current Affairs Gk Pdf Download

Last 7 Days Current Affairs Gk पढ़े :-

Current Affairs Book

General Knowledge Question & Answer पढ़े :-

दोस्तों आपको इस पोस्ट में April 2020 Current Affairs Gk Question And Answer दिया हु इस Question and Answer आपको exam में मदत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!